समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बांकीपुर चौक के पास रविवार की देर रात्रि बाइक सवार ने मोबाइल झपट्टा मारा, लेकिन भागते वक्त गाय से टकराकर गिर पड़ा। पीछा कर रहे युवक और ग्रामीणों ने दोनों झपटमारों को पास के झाड़ियों से पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने उन्हें इलाज के बाद थाने लाया।