जमुई- लखीसराय सीमा रेखा के चानन थाना अंतर्गत कुंदर गांव में दादी की मौत के बाद पोते ने लौंडा डांस करवाया। जिसमें नाचने को लेकर दो पोते के बीच विवाद हो गया जिसके बाद राइफल के साथ दोनो के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए जिसे पटना रेफर किया गया है। इतना नहीं बल्कि लौंडा डांस के दौरान राइफल से गोली छोड़ने का भी वीडियो सामने आया है।