बुढ़वा मंगल पर लगभग 5 लाख श्रद्धालु दंदरौआ धाम,टेकराम सरकार सहित अन्य हनुमानजी के मंदिरों पर पिंड भरकर,पैदल यात्रा कर एवं वाहनों से सोमवार से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं।सभी यात्रियों के लिए समाजसेवियों ने सोमवार को लगभग 2 बजे से गोरमी,मेहगांव,गोहद सहित जगह जगह स्वल्पाहार की व्यवस्थाएं की है। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो।