मुख्यमंत्री सुखविंदर ने सोमवार को 4 बजे सदन में कहा कि सेब के सीज़न में बाग़वान बड़ी गाड़ियाँ बुलाते हैं, ताकि अधिक से अधिक सेब की पेटियाँ एक साथ बिक्री केंद्रों तक पहुँचाई जा सकें और अतिरिक्त भाड़ा न देना पड़े।इसको लेकर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से पराला-नेरी-छैला सड़क को CRF में शामिल करने का आग्रह किया है।