चिनिया थाना क्षेत्र के खुरी गांव से ग्रामीणों के सूचना के आधार पर रविवार को चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार ने अपने दलबल के साथ खुरी गांव पहुंचकर अवैध रूप तस्करी के लिए ले जाये जा रहे नौ पशु लदा एक पिकअप गाड़ी को जप्त किया है।जब्त पशुओं को स्थानीय ग्रामीणो के बीच जीमेनामा पर पशुओं को वितरण कर दिया गया।