बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। दबंगों ने एक हिस्ट्रीशीटर कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले गाली-गलौज की, फिर तमंचे से फायर झोंका और उसके बाद तलवार व डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। गोली कारोबारी के कान के पास से गुजर गई, लेकिन गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।