राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह पुनरीक्षण 1 जनवरी 2025 की संदर्भ तारीख के आधार पर होगा। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 8 अक्टूबर को किया जाएगा, जबकि दावे और आपत्तियां 8 से 17 अक्टूबर तक ली जाएंगी। इनका निराकरण 27 अक्टूबर तक होगा।