चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 जांता में बाइक की टक्कर से जाता निवासी शंकर महतो की मौत हो गई एवं बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया है।घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की है।घटना की सूचना पर चौका पुलिस पहुंचे तथा मृतक एवं घायल युवक को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।आगे की प्रक्रिया जारी है।