जमुई जेल में पत्नी की हत्या मामले में बंद एक कैदी की शुक्रवार की शाम 4 बजे अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के टेलवा निवासी डब्लू कुमार चौधरी के रूप में की गई। बताया जाता है कि चार दिन पहले ही पत्नी की हत्या मामले में सिमुलतला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।