प्रखंड में बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। दिघी गांव में की गई छापेमारी में स्थानीय निवासी गौतम कुमार को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। मौके पर मीटर जांच और तकनीकी परीक्षण के बाद विभाग ने 2,30,587 रुपए का जुर्माना लगाया। मंगलवार सुबह 10 बजे सहायक विद्युत अभियंता ने मामला दर्ज कराया है।