सोलन में NH 5 हादसों का NH बनता जा रहा है, ताजा मामला सोलन के बाईपास का है। जहां पर एक कार और छोटे हाथी की टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि इसमें कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। वहीं कार को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है। कार पंजाब के से नारकंडा की ओर जा रही थी ओर छोटा हाथी सब्जी मंडी सोलन से सोलन बाजार की तरफ जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।