केवटी थाना क्षेत्र के बाढ़ समैला गांव में पुलिस ने एक युवक को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान श्रवण पासवान के रूप में हुई है।पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गांव में एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस सहायक अवर निरीक्षक मनोरंजन सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे।