लोहावट में सड़क हादसा, कैम्पर को ट्रक ने मारी टक्कर, एक युवक घायल लोहावट थाना क्षेत्र के जोधपुर-फलोदी स्टेट हाइवे पर करणीनगर भाखर के पास खड़ी कैम्पर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कैम्पर में सो रहा युवक चैनाराम (20) निवासी भैरूसागर, ओसियां घायल हो गया। उसे एनएसयूआई पदाधिकारियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।