पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ट्रांस हिण्डन जोन की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न थानों व सर्विलांस /स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुल 265 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस अधिकारियों द्वारा इन मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मोबाइल फोन मिलने के बाद मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए।