हर दिन दर्जनों से अधिक लोग अपने - अपने प्रमाण पत्र लेकर राजस्व कर्मचारी से हस्ताक्षर करवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय आते हैं.लेकिन राजस्व कर्मचारी नहीं मिलते हैं .जिस कारण आवेदक बैरंग आवेदन लेकर घर लौट जाते हैं.परसाहाट पंचायत के वार्ड संख्या एक बेंगवाही गांव निवासी पवन कुमार राम ने बताया कि हम अपना जाति ,आय , निवास बनाने के लिए तीन रोज से प्रखंड का चक्कर काट