मधेपुरा समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों में बेल्ट्रॉन की ओर से नियोजित कंप्यूटर कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण काम प्रभावित हो रहा है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) एवं राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच पटना के आह्वान पर 17 जुलाई से हड़ताल किया जा रहा है। कंप्यूटर कर्मियों ने कहा कि वे लोग वर्षों से कार्य कर रहे हैं।