इकदिल इलाके में शुक्रवार दोपहर 3 बजे किशोरी का पैर ट्रैक्टर के नीचे आने से किशोरी हुई घायल, जिला अस्पताल में इलाज़ जारी है।मामला इकदिल इलाके का है। किशोरी शालू खेत में काम कर रही थी तभी ट्रेक्टर ट्रॉली के नीचे उसका पैर आ गया, जिससे किशोरी घायल हो गई। परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल आया जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज़ जारी है।