लोहरदगा जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में आज शुक्रवार को शाम करीब 4 बजे उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दो लोगों को सरकारी सेवा के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जिमसें स्व. इंद्रदेव कच्छप जो अंचल कार्यालय कैरो में अमीन के पद पर कार्यरत थे उनके पुत्र *आशीष कुमार कच्छप* को लिपिक के पद पर नौकरी दी गई। वहीं, स्व. रूपेश उरांव जो प्रखंड कार्याल