शनिवार को किन्नौर जिले की गांव शौंग़ की अक्सा का सीनियर नेशनल हिमाचल फुटबॉल टीम में हुआ चयन।कुमारी अक्सा देवी चंडिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोठी की छात्रा है।उनकी इस उपलब्धि पर न केवल अक्सा जी के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम है बल्कि परिवार , ग्रामवासी, और पूरे जिले में खुशी की लहर और गौरव की बात है।