हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर लक्षीराम गाँव में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चा घर के बाहर खेलते-खेलते नहर में चला गया और डूब गया। कुछ देर तक बच्चा घर के बाहर नहीं दिखा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उसका शव नहर में मिला। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।