ब्रह्मकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रायपुर रानी स्थित ब्रह्मकुमारीज लाइट हाउस पंचराम कॉलोनी में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं और बाहर से आए स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कुल 203 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।