हसनपुर में ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में 12 वफात का जुलूस निकाला गया। जहां हैबतपुर बंजारा मार्ग से होता हुआ लालबाग, पुराना डाकखाना, कंकर वाला कुआं, काला शहीद बाइपास रोड होते हुए बदर कुरैशी के नजदीक खानज़ादे पर जाकर समाप्त हुआ। जहां झंडे लेकर पैदल, बाइकों, घोड़ों तथा ऊंट आदि चल रहे थे।