सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुचारू बनाए रखने चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत कुछ और ही है। शहरी व उपनगरीय क्षेत्रों के स्कूलों की व्यवस्था तो ठीक है। दूरस्थ ग्रामीण अंचल के स्कूलों में मध्याह्न भोजन की योजना का लाभ बच्चों को नहीं बेहतर ढंग से नहीं मिल पा रहा है। इसका उदाहरण कोरबा ब्लॉक के बनांचल क्षेत्र में संचालित गवर्नमेंट प्राइमरी लेमरू है।