वार्ड नंबर 31 आदर्श पार्क के सामने सडक पर गोबर की गंदगी से लोग परेशान हैं।कॉलोनी वासियों को बदबू में रहना पड़ रहा है।डॉ डीएन शर्मा ने शनिवार दोपहर 1:00 बताया कि यहां सामने मंदिर भी है यहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं यहां पार्क में बच्चे खेलने भी आते हैं यहां कई बार हादसा भी हो चुके हैं नगर परिषद की लापरवाही के चलते गोबर की गंदगी के ढेर लगे है।