धोरैया: प्रखंड के चंदाड़ीह गांव में शनिवार को एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. इस मौके पर सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी ओमनंद जी महाराज दानापुर पटना पूज्य आनंद स्वामी जी महाराज मेहंदीपुर खगड़िया तथा संतमत के सुप्रसिद्ध गायक गुरु शरण बाबा एवं साधु महात्माओं के पदार्पण से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति में हो गया.