हजारीबाग जिले के विष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत अलपीटो पंचायत की मुखिया सुमिता देवी की वित्तीय शक्ति जब्त करते हुए निलंबित करने की अनुशंसा की गई है।झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा बुधवार को जारी पत्र के अनुसार अलपीटो मुखिया को मनरेगा, 15वें वित्त आयोग एवं अन्य मदों से संबंधित योजनाओं में नियमविरुद्ध क्रियान्वयन पर वित्तीय शक्तियां जब्त कर निलबिंत किया गया है।