गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के वारोडीह गाँव में मंगलवार की सुबह 9 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। 27 साल की ज्योति उर्फ़ गुड़िया पत्नी कमलेश यादव को घर में रखे गोईंठा निकालते वक्त ज़हरीले कोबरा ने लगातार तीन बार डस लिया।पति कमलेश यादव ने मौके पर पहुँकर साहस दिखाते हुए कोबरा को मार डाला, लेकिन ज़हर का असर इतना तेज़ था कि ज्योति को बचाया नहीं जा सका।