पहाड़ी इलाकों मे लगातार बारिश से बैराज का जलस्तर बढ़ गया है l यूपी हरियाणा की सीमा पर स्तिथ हथनीकुंड बैराज का जलस्तर बढ़ गया है l बैराज से बुधवार को यमुना नहर मे 45 हजार क्यूसेक पानी ड्राप किया गया है l बैराज से ड्राप किया गया पानी अगले 72 घंटो मे दिल्ली तक पहुंचता है l वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है l