शनिवार 12:18 के आसपास सेब से लदे पेड़ों पर चली आरी, वन भूमि पर अवैध कब्जा कर सेब के बागीचे लगाने वालों पर कार्रवाई शुरू. कोटखाई के चैथला गांव में पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग ने की कार्रवाई. हाईकोर्ट के आदेशों पर कब्जाधारियों द्वारा वन भूमि पर लगाए सेब के बागीचों का कटान शुरू। SDM कोटखाई,DFO ठियोग,DSP ठियोग और तहसीलदार की मौजदूगी में शुरू की गई कार्रवाई।