कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी फरीद मेहनत—मजदूरी कर अपनी पत्नी और तीन बच्चों का गुजारा चला रहा है। तीन दिन पूर्व मजदूर का कच्चा मकान बारिश के कारण धराशायी हो गया था। फरीद ने बताया कि मकान गिरने के दौरान उसे दो मासूम बच्चे बाल—बाल बच गए थे। वहीं, मकान गिरने के कारण मजदूर का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।