मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिछावर विकासखंड साईंखेड़ा में सरपंच सचिव द्वारा की जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्राम पंचायत के नागरिकों ने गाडरवारा sdm श्रीमती कलावती ब्यावतरे राजस्व गाडरवारा को सौंपा ज्ञापन शोभा गया है कार्यों की जांच हो जिससे सही कार्य पंचायत हो नागरिकों ने एकजुट होकर ज्ञापन दिया है गुरुवार के दिन।