जनजातीय ज़िला किन्नौर के मीरु गाँव मे ज़मीन का एक हिस्सा धंसने लगा है। ऐसे मे DC किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने वीरवार दोपहर 3:40 बजे के आसपास मौके का दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया है।और मीरु गाँव के लोगों से मुलाक़ात कर हाल चाल भी जाना है।इस दौरान मीरु ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि व ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे है।