नीमचक बथानी प्रखंड के मई पंचायत के बेलसरा पहाड़ के बगल में पावर सब स्टेशन का निर्माण एनभील एनर्जी कंपनी के द्वारा किया जाएगा। जिसका शुभारंभ शनिवार को लगभग 1 बजे अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने फीता काटकर किया। इसकी जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि पावर सब स्टेशन का निर्माण होने से बथानी प्रखंड सहित अतरी और मोहड़ा प्रखंड के कई पंचायतों को लाभ मिलेगा