प्रयागराज जनपद से रामपुर वाया कोरांव ड्रमंडगंज नेशनल हाईवे मार्ग पर इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है। जिससे चार पहिया वाहन चालक हों अथवा दो पहिया वाहन चालक व अन्य राहगीर सब बेसहारा मवेशियों से परेशान हैं। हालांकि विकासखंड कोराव में कुल 115 ग्राम पंचायतें हैं जिनके सापेक्ष 17 गौशालाएं भी संचालित हो रही हैं। लेकिन उन गौशालाओं में पशुओं की हालत क्या है।