पोटका प्रखंड के बड़ा सिगदी में स्वर्गीय दिलीप कुमार सरदार का 36 वा पुण्यतिथि पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी के द्वारा मनाया गया । इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव सरदार एवं उनके धर्मपत्नी रनीता सरदार ओर साथ में उपस्थित सिद्धेश्वर सरदार, विभीषण सरदार, हरिश भूमिज, एवं अन्य के द्वारा स्वर्गीय दिलीप कुमार सरदार के फोटो पर पुष्प अर्पित कर, उनको याद किया गया।