सागर में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत मंडल के सहायक अभियंता मिलिंद परतेति को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। शिकायत कर्ता और पेटी कांट्रेक्टर राम पटेल ने बताया कि अभिनंदन नगर मकरोनिया में बिजली लाइन शिफ्ट होनी थी जिसका स्टीमेट 1 लाख 41 हजार का था। वहीं स्टीमेट अप्रूव के लिए 1.50 लाख रूपये की मांग जे ई द्वारा की गई थी।