बाड़मेर जिले की धोरीमना पुलिस ने विशेष अभियान भरट भर के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चौहटन पुलिस थाने में जब्त स्मैक पाउडर प्रकरण के आधार पर फरार चल रहे सप्लायर रामधन बिश्नोई निवासी खोज को 2 किलोमीटर तक पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है फिलहाल धोरीमना पुलिस इस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।