मेरठ से आए तीन बाबाओं को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पलिया की ओर से आ रही कार लुधौरी के पास स्थित एक इंटर कॉलेज के पास रुकी। कार सवार बाबा जगनपुरवा के बाबू सिंह की स्पेयर पार्ट्स दुकान पर पहुंचे और दस रुपये की दक्षिणा मांगी। इस पर दुकानदार से कहासुनी हो गई। इसी दौरान चूरा टांडा, लुधौरी और जगनपुरवा के ग्रामीण मौके पर जुट गए।