प्रतिबिंब एप की मदद से पुलिस ने शुक्रवार शाम 5 बजे सारठ मैन चौक पर एक दुकान के पास एक साइबर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बताया कि पथरड्डा ओपी के बारापंसारी निवासी उक्त साइबर आरोपी की तलाश पुलिस लंबे दिनों से कर रही थी और गिरफ्तारी के दौरान युवक हल्ला-हंगामा मचाते भागने के प्रयास करते दिखे और पूछताछ व जांच में युवक के पास कई सिम मिलने की बात कही जा रही है।