हिसार के रेलवे स्टेशन पर पाबड़ा गांव की रहने वाली महिला को नशीला पानी पिलाकर उसके गले से सोने की तबीजी व कानों की बाली लेकर दो महिला व एक आदमी फरार हो गए। महिला का नाम रामरती है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। महिला ने बताएं कि वह गांव से हिसार में फैमिली आईडी में इनकम ठीक करने के लिए आइ थी इस दौरान वारदात हुई