बदनोर/डूंगरखेड़ा। ग्राम पंचायत डूंगरखेड़ा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी पारस सिंह (37) पुत्र माधु सिंह सुबह करीब 6 बजे अपने घर से भैंस को खेत की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में भैंस अचानक नाले की ओर मुड़ गई। भैंस को रोकने के लिए जैसे ही पारस सिंह आगे बढ़ा, तभी नाले में आए तेज बहाव ने उसे भी अपनी