मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे नौतन प्रखंड क्षेत्र के पंचायत राज मंगलपुर काला के बीन टोली ग्राम को दूसरे ग्राम से जोड़ने के लिए ग्रामीणों एव जनप्रतिनिधियों के पहल पर निजी भूमि में सड़क निकालने हेतु आम सहमति बनी मौके पर नौतन विधानसभा के विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि।