आयुक्त खाद्य सुरक्षा, मध्य प्रदेश और कलेक्टर हिमांशु चंद्र के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नीमच जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में मिली शिकायतों के आधार पर, विभाग ने तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 11 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं।खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है ।