NSUI का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शाम तीन बजे बीएनएमयू के कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर से मिला और छात्रहितों से जुड़े पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन के लिए छात्राएं कई दिनों से धूप और बारिश में लाइन में खड़ी रहती हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी पीड़ा की अनदेखी कर रहा है।