लगातार रो रही तीन दिन से बारिश से वीरपुर तालाब का स्तर बढ़ गया है जिसके चलते आसपास के तालाब के नीचे जो बस्तियां हैं उन में पानी भर जाने से ग्रामीणों का काफी सारा नुकसान हो गया है पानी का वहाब इतना है कि वीरपुर वार्ड क्रमांक 2 में और कुछ वार्ड में पानी पानी हो गया है जिस के चलते वीरपुर के आसपास के घरों में पानी से काफी सारा नुकसान हो गया है कहां जा रहा है अ