थाना जलेसर क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी हैदर अली पुत्र आले नबी ने थाना पर गुरुवार शाम घायल अवस्था में शिकायती पत्र लेकर शिकायत करने पहुंचा बताया कि वह शाम करीब 5:00 बजे घर से बाहर जा रहा था तभी फहीम ने उसको बेवजह गाली गलौज की विरोध करने पर मारपीट करते हुए मुंह से उसका अंगूठा काट लिया जिसमें वह घायल हो गया पुलिस ने पीड़ित हैदर अली की शिकायत को सुनते हु