रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव की अगवाई में आई लव रेवाड़ी महिम के तहत चलाई जारी मेघा सफाई अभियान की कड़ी में रविवार सुबह विधायक लक्ष्मण यादव की अगवाई में 46 वा सफाई अभियान चलाया अनाज मंडी की तरफ से यह सफाई अभियान चलाया आई लव रेवाड़ी तथा पार्षद पार्षदों तथा अन्य गणमान्य लोग संयुक्त रूप से मौजूद रहे दुकानों के सामने पड़े कचरे को उठाया