कोंडागांव जिले के बोरगांव के पास शनिवार को दोपहर इनोवा कार और स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई।टक्कर के बाद इनोवा कार तालाब में जा घुसी।इनोवा कार में डेढ़ माह के बच्चे से साथ कुल 12 लोग सवार थे,गनीमत रही कि सभी बाल बाल बच गए।दुर्घटना में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।इनोवा में सवार लोग रायपुर निवासी है,जो शादी समारोह में शामिल होने कोंडागांव जा रहे थे।