बूढ़ी गंडक नदी में डूबे कोल्हुआ दादर निवासी पलदार दीनानाथ सहनी की लाश 36 घंटे के बाद शनिवार शाम दादर पुल के पास मिली। गोताखोर ने काफी मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला। अहियापुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। दीनानाथ के भाई लाला सहनी ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदरपुर स्थित एक गोदाम में पलदारी का काम करता था।