ग्राम सडेरी, एवं सेसई साजी में ग्रामीणों ने रविवार को गाँव में शराबबंदी करने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने दोपहर करीब 2 बजे जन चौपाल का आयोजन किया। और निर्णय लिया और कि गाँव में कोई भी व्यक्ति अवेध शराब नहीं बेचेगा और ना ही शराब पीकर गाली गलोंच करेगा। इसके साथ ही शराबबंदी के संबंध में सेसई साजी के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी बहरोल को ज्ञापन सौंपा।